Maharajganj

चनकौली मामले में पुलिसकर्मियों पर गिरा गाज... दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसपी बोले ड्यूटी में लापरवाही पर होगा सख्त एक्शन

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : कोठीभार थाना क्षेत्र के चनकौली गांव में 23 सितंबर को हुए दो पक्षों में मारपीट मामले में चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरा है। महाराजगंज के एसपी डॉ. कौस्तुभ ने लापरवाही बरतने पर हल्का दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को सोमवार को सस्पेंड कर दिया है। एसपी की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। 
इस कार्रवाई में हल्का दारोगा पुरुष्टोत्तम राव, बीट सिपाही रजत कुमार, हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र पांडेय तथा विशाल राव का नाम शामिल बताया जा रहा है। एसपी डा. कौस्तुभ ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील